Founder Director Message
विगत 18 वर्षों से Gangapur City में DS Team ने क्वालिटी एज्युकेशन के साथ NEET, IIT-JEE, Olympiads में ऐतिहासिक परिणाम देकर पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाई है। NEET व IIT-JEE में उत्कृष्ट परिणाम देने की परम्परा के विचारों के साथ DS Group ने अपनी एक संस्था DS Institute शिक्षा नगरी सीकर में खोलकर बहुत कम समय में केवल अनुभवी फैकल्टीज द्वारा ही विद्यार्थियों को पढ़ाकर उनका विश्वास जीता है और उनके उत्कृष्ट परिणामों के लिए प्रत्येक विद्यार्थी की Personal Care रखते हुये सभी को चौंका देने वाले परिणामों के लिए उन्हें तैयार किया है। DS ने Quality Education के साथ कभी समझौता नहीं किया। DS टीम ने हमेशा सर्वश्रेष्ठ परिणामों को देने के लिए कड़ी मेहनत की है व सदैव प्रतिबद्ध रहा है। मेरा मानना है कि यदि किसी भी बड़ी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होना है तो सुनियोजित अनुकूल माहौल एवं अनुभवी होने के साथ-साथ श्रेष्ठतम् अध्यापकों का उचित मार्गदर्शन बहुत ही आवश्यक है।
मैं हर्ष व गर्व के साथ महसूस करता हूँ कि DS की Teaching Strategies, Result and Faculty Team में श्रेष्ठता का स्तर सदैव विद्यार्थियों के अच्छे परिणामों को ध्यान में रखते हुए श्रेष्ठ रहा है। आगामी वर्षों में इसे और भी बेहतर बनाने के लिए हम संकल्पित है। हमारे विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों के सपने व उनका विश्वास हमें दिन रात अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के लिए संबल प्रदान करता है। हम विश्वास दिलाते है कि DS संस्थान सीकर में परिणामों की उत्कर्षता का परचम लहरायेगा।
![](https://dssikar.in/wp-content/uploads/2024/04/ER.-UMESH-SHARMA-DS-Institute.jpg)