DS Institute

Director Message

उन हजारों डॉक्टर्स, इंजीनियर्स व उनके अभिभावकों के विश्वास का तहे दिल से आभारी हूँ व उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूँ जिन्हें मैंने अपने 17 वर्षों के शिक्षण कार्य में पढ़ाकर अपने जीवन के अधिकतम समय का सदुपयोग किया। इसके लिए मैं स्वयं को भाग्यशाली महसूस करता हूँ। IIT के विद्यार्थियों के लिए Physics को Advanced Level पर तैयार करवाकर व NEET के विद्यार्थियों के लिए Physics को बहुत सरल बनाकर हजारों इंजीनियर्स व डॉक्टर्स बनाने में अपने शिक्षण कार्य के लिए हर्ष की अनुभूति करता हूँ। NEET के बच्चों को Physics Subject विशेष रूप से कठिन लगता है कई बार कई मेधावी विद्यार्थी भी केवल Physics Subject के कारण अपने डॉक्टर बनने का सपना पूरा नहीं कर पाते है उन्हें यदि Physics Subject को सरल बनाकर सिखाया जाये तो उनका सफल होना और भी आसान हो जाता है। DS के पास सभी विषयों की Best Faculty Team के साथ साथ Physics Subject में विशेष रूप से सीकर की सबसे अनुभवी फैकल्टी टीम रखने का हमने प्रयास किया है।
NEET & JEE जैसी परीक्षा में सफल होने के लिए आपको मजबूत आंतरिक प्रेरणा की आवश्यकता होती है। कोई भी आपको तैयारी करने और कड़ी मेहनत करने के लिए मजबूर नहीं कर सकता। उत्कृष्टता के प्रति आपका जुनून, सीखने की क्षमता और विशेषज्ञ मार्गदर्शन निश्चित रूप से NEET & JEE में आपकी सफलता निर्धारित कर सकते हैं।
DS Institute से जुड़ने वाले प्रत्येक विद्यार्थी व अभिभावक को मैं इतना विश्वास दिलाता हूँ कि उनके नौनिहाल के भविष्य को संवारने में हमने हमारी तरफ से Best Faculty Team देने का संकल्प लिया है। उन्हें Quality Education देकर न्यायप्रिय रहने के लिए वचनबद्ध रहूंगा।

Er. ASHUTOSH KUMAR

B.Tech. (IIT Kanpur)
Teaching Exp. 17 Years
Physics Guru

Call Now Button